Highlight : सीएम धामी का चंपावत दौरा कल, तैयारियों में जुटा प्रशासन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी का चंपावत दौरा कल, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Yogita Bisht
1 Min Read
सीएम धामी cm dhami

18 अगस्त को सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा चंपावत के दौरे पर आ रहे हैं। सीएम धामी के दौरे को लेकर प्रशासन लगातार तैयारियां कर रहा है।

सीएम धामी का चंपावत दौरा कल

सीएम धामी का चंपावत दौरा कल है। मुख्यमंत्री धामी अमोड़ी डिग्री कॉलेज एवं मंगलम बैंक्वेट हॉल बनबसा में भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा कार्यक्रम स्थलों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों में की गई विद्युत, पेयजल, बैरिकेडिंग, सड़क मार्ग आदि का निरीक्षण किया।

सीएम बहनों से बंधवाएंगे राखी

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थलों में छूटी हुई शेष व्यवस्थाओं को आज ही पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे और अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

कल 18 अगस्त को मुख्यमंत्री रक्षाबंधन मिलन कार्यक्रम में अपने विधानसभा क्षेत्र की बहनों से राखी बधवाएंगे। 19 अगस्त को मुख्यमंत्री धामी देवीधुरा में रक्षाबंधन के अवसर पर खेले जाने वाली विश्व प्रसिद्ध बगवाल मे प्रतिभाग करेंगे

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।