Dehradun : मुख्यमंत्री धामी ने गुरुद्वारा नानकसर में लिया गुरु का आशीर्वाद, ऐसे की सेवा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुख्यमंत्री धामी ने गुरुद्वारा नानकसर में लिया गुरु का आशीर्वाद, ऐसे की सेवा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Chief Minister Dhami

Chief Minister Dhami

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देर सायं रायपुर स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारे नानक सर में मत्था टेककर गुरु का आशीर्वाद लिया तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की। गुरुद्वारे पहुंचने पर मुख्य सेवादार सरदार सतनाम सिंह व राकेश चुंग ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को शॉल भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख समाज हमेशा से अपनी निस्वार्थ सेवा  के लिए जाना जाता है। सिख समाज के गुरुओं ने जिस प्रकार धर्म की रक्षा के लिए अपने व अपने परिवारों का बलिदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य सरकार सिख समाज के सहयोग के लिये निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने कहा की गुरुद्वारों में सेवा करने का अवसर मिलने से वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आशीर्वाद लेने के पश्चात मुख्यमंत्री ने संगत के साथ बैठकर लंगर भी ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि राज्य की खुशहाली के लिए उन्होंने प्रार्थना की है। उनका लक्ष्य राज्य को अलगे 10 सालों में सभी क्षेत्रों में नंबर वन बनाने का है।

Share This Article