Almora : मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं संग खेला बैडमिंटन, मॉर्निंग वॉक पर सरकार के कार्यों का लिया फीडबैक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं संग खेला बैडमिंटन, मॉर्निंग वॉक पर सरकार के कार्यों का लिया फीडबैक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cmdhami-2

 

cmdhami-2
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रविवार को अल्मोड़ा में मार्निग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों विशेष रूप से युवाओं से मिले और उनसे सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक लिया। प्रातः काल भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन भी खेला। इस दौरान युवा साथियों और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया।

युवाओं से की अपील

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने युवाआंे से कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। पढाई के साथ ही फिट रहना भी बहुत जरूरी है। खेल को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। धामी ने कहा कि हम सभी मिलकर ‘खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट‘ में पूरी तन्मयता के साथ शामिल होकर खेल के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होने का संकल्प लें।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी मुलाक़ात कर उनका हाल-चाल जाना। सूबे के मुखिया को अपने बीच पाकर युवा बेहद उत्साहित नजर आए।

Chief Minister Dhami played badminton with youth

मॉर्निंग वॉक पर लोगों का जानते हैं  हालचाल

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी जिलों के दौरों पर जाते हैं और रात्रि विश्राम वहीं करते हैं तो सवेरे मार्निग वॉक पर जरूर जाते हैं। इस दौरान आम लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल भी जानते हैं और सरकारी विकास योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में फीडबैक भी लेते हैं।

Share This Article