National : छत्तीसगढ़ बस हादसे में 15 लोगों की मौत, राष्ट्रपति, पीएम व सीएम ने जताया दुख, कंपनी देगी 10-10 लाख का मुआवजा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

छत्तीसगढ़ बस हादसे में 15 लोगों की मौत, राष्ट्रपति, पीएम व सीएम ने जताया दुख, कंपनी देगी 10-10 लाख का मुआवजा

Renu Upreti
3 Min Read
chhattisgarh bus accident
chhattisgarh bus accident

छत्तीसगढ़ में हुए बस हादसे में पीएम मोदी ने दुख प्रकट किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उधर, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णदेव साय ने हादसे को लेकर अपडेट दिया कि घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था की गई है। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत कही जा रही है। हालांकि शुरुआत में आधिकारिक तौर पर 11 लोगों की मृत्यु बताई गई थी।

वहीं पीएम मोदी ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है और ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बस दुर्घटना अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने इसमें अपन प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद करने में लगा हुआ है।

इससे पहले सीएम ने भी बस हादसे को लेकर दुख जताया था और बताया था कि हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है और प्रशासन घायल हुए लोगों की देखरेख में जुटा हुआ है।

कंपनी देगी 10-10 लाख का मुआवजा

इस हादसे को लेकर कंपनी ने मृतकों को 10-10 लाख रुपये, एक सदस्य को नौकरी और घायलों का पूरा खर्च उठाने की बात कही है। सभी घायलों को एम्स, एपेक्स ओम और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 40 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। फिलहाल, टॉर्च और मोबाइल के फ्लेस से रेस्क्यू चल रहा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी होंगे, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी।

हादसे में घायल और मृतक सभी एक निजी कंपनी के कर्मचारी थे। जिस बस में वे यात्रा कर रहे थे वह मंगलवार रात छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक मुरुम मिट्टी की खदान में गड्डे में गिर गई। घटनास्थल के दृश्यों को देखकर पता चलता है कि बस नीचे गिरने के बाद पलट गई और फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दुख प्रकट किया

हादसे को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दुख प्रकट किया है। उन्होनें ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर बेहद दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारो के प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

Share This Article