Sports : विवादों में घिरने वाले चेतन शर्मा रह चुके हैं भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़, जानिए कैसा रहा उनका करियर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विवादों में घिरने वाले चेतन शर्मा रह चुके हैं भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़, जानिए कैसा रहा उनका करियर

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
CHETAN SHARMA

CHETAN SHARMA

चेतन शर्मा इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है। मीडिया द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन में चेतन ने क्रिकेटर और क्रिकेट से जुड़े कई राज खोले। स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया। जिसकी वजह से चेतन विवादों के घेरे में आ गए। इसी कारण उन्होंने अपने चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है।

पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रह चुके हैं चेतन शर्मा

चेतन शर्मा भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ है। चेतन शर्मा ने अपने करियर के इतिहास में 23 टेस्ट्स और 65 एक दिवसीय मैच खेले है।
१६ साल की उम्र से ही चेतन ने हरयाणा की तरफ से खेलना शुरू कर दिया था। महज़ 17 साल की उम्र में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेला और 18 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया।

करियर की शुरुआत

17 साल की उम्र में चेतन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 में अपना पहला एक दिवसीय मैच खेला। उसके एक साल बाद ही 1984 में अपना पहला अंतरास्ट्रीय टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला। चेतन ने अपने पहले टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में विकेट ले लिया और वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए।

1985 में चेतन ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 14 विकेट लिए थे। जिसके बाद से वह काफी सुर्ख़ियों में आए।

1986 में चेतन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने में भी मदद करी थी। चेतन ने सीरीज के दौरान 2 टेस्ट मैच में 16 विकेट लिए थे।

अपने टेस्ट करियर में चेतन ने 23 मैचों में 61 विकेट लिए तो वहीं 65 एक दिवसीय मैचों में 67 विकेट लिए।

बल्ले से भी खेली थी यादगार पारी

1985 में ऑस्ट्रेलिया में हो रहे वर्ल्ड सीरीज ट्रॉफी में चेतन ने नूज़ीलैण्ड के खिलाफ 38 रनों की पारी खेलकर भारत को फाइनल तक पहुंचाया था। इस शानदार पारी से भारत वर्ल्ड सीरीज कप की रेस में बना हुआ था।

वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर रचा था इतिहास

चेतन शर्मा ने 1987 के वर्ल्ड कप में हैटट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। वह वर्ल्ड कप टूनामेंट में हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने।

2020 में बने चीफ सेलेक्टर

1989 में अपना आखरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के साथ खेलने के बाद 1994 में चेतन ने एक दिवसीय मैच से भी सन्यास ले लिया। चेतन ने अपना आखिरी मैच वेस्ट इंडीज के साथ खेला। रिटायरमेंट के बाद चेतन क्रिकेट कमेंटेटर बन गए। साल 2020 में चेतन को बीसीसीआई का चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया। साल 2022 में इंडिया के वर्ल्ड कप से बहार होने के बाद चेतन को साल 2023 में दोबारा नियुक्त किया गया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।