National : PM Modi ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का किया उद्घाटन, दो वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PM Modi ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का किया उद्घाटन, दो वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई

Uma Kothari
1 Min Read
chenab-railway-bridge-inauguration-pm-modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm modi) ने आज यानी कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल(chenab railway bridge inauguration) का उद्घाटन किया। चिनाब ब्रिज के बाद उन्होंने भारत के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज अंजी पुल का भी लोकार्पण किया।

chenab railway bridge

इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम ने जम्मू से श्रीनगर तक रेलवे लाइन का भी उद्घाटन किया। साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

chenab railway bridge

इस पूरी परियोजना को मोदी का “चिनाब चक्रव्यूह” कहा जा रहा है। एक रणनीतिक जवाब जो पाकिस्तान और चीन के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। ये ब्रिज 266 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकराने वाली हवाओं, भूकंप और धमाकों को भी झेल सकता है।

Share This Article