Highlight : बाबा पर चेली ने लगाया बलात्कार का आरोप, चेले ने बताया अय्याश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बाबा पर चेली ने लगाया बलात्कार का आरोप, चेले ने बताया अय्याश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
baba chandr mohan budakoti

baba chandr mohan budakotiपौड़ी : पौड़ी के सतपुली में एक ढौंगी बाबा पर बाबा के ही चेले ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बाबा के चेले की मानें तो बाबा उनके पास आने वालों का योन शोषण करता है। चंद्रमोहन नाम के इस बाबा के घर पर लोगों का आक्रोश भी देखने को मिला। बाबा की पोल बाबा के चेले ने ही सोशल मीडिया में वीडियो के जरिए खोलकर रख दी। मूल रूप से पौड़ी जिले के सतपुली के निकट मंजकोट गांंव के रहने वाले बाबा चंद्रमोहन सोसल मिडिया की सुर्ख़ियों में छाए हुए हैंं।

 

बाबा के चेले चन्दन वीर  ने  फेसबुक पर बाबा के खिलाफ एक विडियो डाला, जिसमें  बाबा चंद्रमोहन को एक अयाश बताया है। परमधाम न्यास मेरठ के  क्रांतिगुरु चन्द्रोहन बुड़ाकोटी पर अमरोहा की रहने वाली एक लड़की ने आरोप लगाया है कि बाबा ने उसके साथ देहरादून के सेरा गांव में 17 जून को बलात्कार किय। बाबा का साथ उसकी सहयोगी सोनिया ने दिया। युवती का कहना है कि वो पिछले 7 साल से बाबा के साथ काम करती थी। उसे संस्था का निरीक्षक बनाया गया था। युवती ये भी कहां बाबा के खिलाफ यदि कोई आवाज उठता है तो उसे जान से मारने की धमकी मिलती है जिसके कारण बाबा अब तक बचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार क्रांतिगुरु चन्द्रोहन बुडाकोटी मूल रूप से पौड़ी जनपद के सतपुली के मंजकोट गांव के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले इनपे आरोप इनके गांव में भी लगा था कि इनके चेले गांव वालों को धमकाते हैंं। जो इनके खिलाफ आवाज उठता है उनको झूठे। मुकदमों में फंसा दिया जाता है।
Share This Article