Dehradun : उत्तराखंड: ATM बदलकर करते थे ठगी, कई राज्यों में फैला है गैंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: ATM बदलकर करते थे ठगी, कई राज्यों में फैला है गैंग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

 

देहरादून: देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो लोगों के एटीएम बदलकर उनके जरिए ठगी करते थे। पुलिस से हरबर्टपुर निवासी सावित्री ने शिकायक की थी। उनका कहना था कि एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 20000/- रुपये निकाल लिए गए थे। इसी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

इस बीच पुलिस को एक और शिकायत ऋषिकेश से भी मिली। इसमें गया कि उनको एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम कार्डों से रुपए 25-25 हजार निकाले गए। आरोपी कार से आते थे। इसके लिए एसएसपी की ओर से एक टीम बनाई गई। पुलिस ने बरोटीवाला चौक, विकासनगर बाजार, बाबूगढ़ चौक, हरबर्टपुर ,कुल्हाल बॉर्डर , डाकपत्थर, डाकपत्थर बैराज बॉर्डर क्षेत्र में रवाना किया गया।

कुल्हाल चौकी बॉर्डर पर नियुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रभावी चेकिंग करते हुए घटना से संबंधित पांच अभियुक्त बलविंदर सिंह, राजेश, राजकुमार उर्फ चिन्नू, प्रवीण कुमार, रिंकू कुमार को मय घटना में प्रयुक्त कार और अलग-अलग बैंकों के एटीएम बरामद किए। पूछताछ में बताया कि वो कई राज्यों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Share This Article