Dehradun : रक्षा मंत्रालय का अधिकारी बताकर की शहीद के परिवार से ठगी, ऐसे देते थे ठगी को अंजाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रक्षा मंत्रालय का अधिकारी बताकर की शहीद के परिवार से ठगी, ऐसे देते थे ठगी को अंजाम

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Doctor cheated of Rs 24 lakh in stock market
Doctor cheated of Rs 24 lakh in stock market

शहिद के परिवार के साथ ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ितों को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) का अधिकारी बताकर ठगी को अंजाम दिया है। धोखाधड़ी के मामले में एसटीएफ ने दिल्ली एनसीआर में छापेमारी कर एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

शहीद के परिवार से ठगी

देहरादून के गुमानीवाला में रह रहे शहिद के परिवार के साथ रक्षा मंत्रालय का अधिकारी बताकर करीब दो लाख की धोखाधड़ी की गई। मामले में एसटीएफ ने दिल्ली एनसीआर में छापेमारी के बाद एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 18 मोबाइल, दो लैपटॉप, 42 सिम कार्ड, 42 डेबिट कार्ड और 15 फर्जी पहचान पत्र के साथ दर्जनों बैंक पास बुक और चैक बुक बरामद की गई है।

ऐसे दिया ठगी को अंजाम

पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार को फरवरी में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके खुद को रक्षा मंत्रालय का कर्मचारी बताया गया था। व्यक्ति ने उन्हें कहा कि उनके शहीद बेटे को कीर्ति चक्र के साथ अतिरिक्त धनराशि दी जानी थी। इसके लिए उन्हें एक फॉर्म जमा करना होगा। जिसकी फाइल को पास करने के एवज में 1,98,000 की रकम वसूली गई थी। ठगी के शिकार शहीद परिवार ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में की।

सेना से सेवानिवृत्त बुजुर्गों के साथ करते थे ठगी

शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। एसटीएफ ने आरोपियों को दबोचने के लिए दिल्ली और एनसीआर में दबिश दी। एसटीएफ ने साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पिछले छह महीनों से दिल्ली में कॉल सेंटर चलाकर शहीद और सेना से सेवानिवृत्त बुजुर्गों के साथ ठगी करते थे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।