Big News : मलबा आने से चारधाम यात्रा मार्ग बंद, अलकनंदा में बहा व्यक्ति लापता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मलबा आने से चारधाम यात्रा मार्ग बंद, अलकनंदा में बहा व्यक्ति लापता

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
dev bhoomi news

dev bhoomi newsदेहरादून:  प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार हुई बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। अलकनंदा का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। जगह-जगह मलबा आने से केदारनाथ, बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद हो गये हैं। फरासु में पुस्ता ढहने से एक आदमी अलकनंदा में बह गया, जिसकी ढूंढ-खोज की जा रही है।

मलबा आने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बंद है। बदरीनाथ नेशनल हाईवे लामबगड़ में बंद है। यहां पर सड़क पर भारी मलबा आ गया है। भारी बारिश के चलते यहां पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं। बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को पांडुकेश्वर में रोका गया है। श्रीनगर से करीब छह किमी. दूर रुद्रप्रयाग की ओर फरासु में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है।

Share This Article