Uttarakhand : 5G नेटवर्क से जुड़ा चारधाम यात्रा मार्ग, अब नहीं होगी नेटवर्क की कोई दिक्कत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

5G नेटवर्क से जुड़ा चारधाम यात्रा मार्ग, अब नहीं होगी नेटवर्क की कोई दिक्कत

Yogita Bisht
2 Min Read
चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। अब आस्था पथ पर श्रद्धालुओं को नेटवर्क को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। जियो ने चारधाम यात्रा मार्ग को 5जी नेटवर्क से जोड़ दिया है।

5G नेटवर्क से जुड़ा चारधाम यात्रा मार्ग

जियो ने उत्तराखंड के चारधाम यात्रा मार्ग को 5जी नेटवर्क से जोड़ दिया है। जियो का 5G डेटा नेटवर्क चारों धामों सहित यात्रा मार्ग पर हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोलीगोपेश्वर, जोशीमठ, उखीमठ, गुप्तकाशी, उत्तरकाशी, बड़कोट, पुरोला, टेहरी, घनसाली, चिन्यालीसौड़, आदि में भी उपलब्ध होगा। बता दें कि पिछले साल चारों धामों पर 5G नेटवर्क पहुंचाने वाला जियो पहला ऑपरेटर था।

अब नहीं होगी नेटवर्क की कोई दिक्कत

कंपनी का दावा है कि पिछले एक साल में जियो ने ट्रू 5G नेटवर्क का काफी विस्तार किया है। चारधाम यात्रा मार्ग पर जियो ने अन्य ऑपरेटरों की तुलना में कहीं अधिक 4G और 5G टावर लगा लिए हैं। इसके साथ ही सिर्फ़ जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज बैंड है जो बेहतर 5G नेटवर्क कवरेज प्रदान करता है। जिन तीर्थयात्रियों के पास 5G पर चलनेवाला फ़ोन है। वे बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1000 एमबीपीएस तक की तेज़ गति के साथ 5G डेटा का आनंद ले सकेंगे।

ऐसे इस्तेमाल करें 5G नेटवर्क

5G नेटवर्क इस्तेमाल करने के लिए पहले तो आपके पास 5G फोन होना चाहिए। अगर आपके पास 5G फोन है तो आप इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। आप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 1000mbps तक की तेज स्पीड के साथ इसका लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि जियो का 5G नेटवर्क बड़े शहरों में सीमित न होकर अब उत्तराखंड के छोटे-छोटे शहरों तक भी पहुंच चुका है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।