Big News : चार धाम यात्रा को लेकर बार-बार पलट रही सरकार, दिन में हां, शाम को ना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चार धाम यात्रा को लेकर बार-बार पलट रही सरकार, दिन में हां, शाम को ना

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
chardham-yatra

Big news from Uttarakhand: SOP released for Chardham Yatra

देहरादून : चार धाम यात्रा शुरू करने को लेकर सरकार बार-बार अपना बयान पलट रही है जिससे लोग भी असमंजस की स्थिति में है। बता दें कि बीते दिन सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने चार धाम यात्रा शुरू करने को लेकर बयान दिया था जो शाम होते होते  पलट गया। दिन में चार धाम यात्रा को शुरू करने को लेकर मंत्री ने बयान जारी किया था तो वहीं शाम होते-होते इसको लेकर ना हो गई।

आपको बता दें कि शाम को सरकार द्वारा नई s.o.p. जारी की गई थी जिसमें चार धाम यात्रा शुरू करने की इजाजत नहीं दी गई है। चार धाम यात्रा शुरू करने को लेकर सरकार अपना बयान बार-बार पलट रही है बकायदा उनके मंत्री बयान का वीडियो भी जारी कर रहे हैं जिससे कि सरकार की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर दिन में मंत्री सुबोध उनियाल ने चार धाम यात्रा को लेकर हां कहां और शाम होते ही सच्चाई कुछ और ही निकली।

आपको बता दें कि मंत्री सुबोध उनियाल ने बीते दिन यह बयान जारी किया था कि चारधाम यात्रा स्थानीय लोगों के लिए खोली जाएगी यानि की गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन सिर्फ उत्तरकाशी के लोग ही कर पाएंगे। वह भी rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट के साथ लेकिन शाम को जारी की गई एसओपी में इसकी इजाजत नहीं दी गई।

Share This Article