Highlight : चैनल को फिल्म निर्माता का नोटिस, मांगा 200 करोड़ का मुआवजा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चैनल को फिल्म निर्माता का नोटिस, मांगा 200 करोड़ का मुआवजा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में अब नया मोड़ आया है। सुशांत के दोस्त संदीप सिंह ने टीवी चैनल को नोटिस भेभा है। बॉलीवुड के टॉप प्रोडक्शंस हाउसेज़ के बाद अब फ़िल्म निर्माता संदीप सिंह ने रिपब्लिक टीवी को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में 200 करोड़ की मानहानि का दावा किया गया है। संदीप सिंह ने नोटिस इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। नोटिस के साथ संदीप ने लिखा- यह पेबैक टाइम है। संदीप सिंह की ओर से एडवोकेट राजेश कुमार द्वारा भेजे गये लीगल नोटिस में कहा गया है कि चैनल द्वारा संदीप सिंह के ख़िलाफ़ आपराधिक इरादे से मानहानि करने वाली ख़बरें दिखायी गयी थीं, जबकि सुशांत सिंह राजपूत और संदीप संघर्ष के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे।

टीवी बहसों, कार्यक्रमों और सोशल मीडिया में संदीप को बिना किसी सबूत के लगभग हर रोज़ शामिल करके सीबीआई और मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांचों को बाधित करने की कोशिश की गयी। नोटिस में 3 अगस्त से 13 सितम्बर के बीच प्रसारित हुए विभिन्न कार्यक्रमों का हवाला देते हुए संदीप सिंह परआपत्तिजनक ख़बरें दिखाने का आरोप लगाया गया है।

नोटिस में संदीप का नाम दिशा सालियान केस से ग़लत तरीक़े से जोड़ने का भी आरोप चैनल पर लगाया गया है। चैनल पर दिखाये गये सभी कार्यक्रमों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट की गयी ख़बरों को हटाने की मांग की गयी है। नोटिस में चैनल से लिखित और वीडियो के ज़रिए बिना शर्त माफ़ी मांगने को कहा गया है। साथ ही सार्वजनिक तौर पर मान-हानि करने के लिए 200 करोड़ मुआवज़े की मांग भी की गयी है।

Share This Article