National : UPI, GOOGLE PAY, ट्रांजेक्शन लिमिट और नए यूजर्स के लिए साल 2024 में हुए बदलाव, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UPI, GOOGLE PAY, ट्रांजेक्शन लिमिट और नए यूजर्स के लिए साल 2024 में हुए बदलाव, जानें यहां

Renu Upreti
3 Min Read
Changes in UPI, Google Pay, transaction limits, and new users in the year 2024

नए साल में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर कई सारे बदलाव होने जा रहे हैं। एक बड़ा बदलाव तो यही है कि उन सभी लोगों के यूपीआई अकाउंट बंद किए जा रहे हैं जो एक्टिव नहीं है। इसके अलावा यूपीआई को लेकर कई और भी बदलाव होने वाले हैं जिससे आमलोग प्रभावित होंगे। आइये जानते हैं इन बदलावों के बारे में।

ट्रांजेक्शन लिमिट

UPI को लेकर एक बड़ा बदलाव ट्रांजेक्शन लिमिट में हुआ है। अब एक दिन में UPI से 5 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। पहले यह लिमिट 1 लाख रुपये तक की थी।

इस्तेमाल न होने वाली UPI आईडी होंगी बंद

पिछले साल NPCI ने अपने एक बयान में कहा था कि उन सभी यूपीआई आईडी को बंद किया जाएगा जो करीब 1 साल से एक्टिव नहीं है। इससे GOOGLE PAY, PAYTM OR PHONE PAY के यूजर्स प्रभावित होंगे। इसकी शुरुआत 31 दिसंबर से शुरु हो चुकी है।

RBI ने कहा है कि 1 लाख रुपये तक के पेमेंट के लिए अब एडिशन फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरुरत नहीं होगी। पहले 15,000 रुपये से ज्यादा की पेमेंट के लिए इसकी जरुरत होती थी।

UPI LITE वॉलेट का दायरा बढ़ा

Upi Lite वॉलेट से अब 2,000 रुपये तक ट्रांसफर किए जा सकेंगे। इसके लिए किसी पिन की जरुरत नहीं होगी। वहीं यूपीआई लाइट से ऑफलाइन मोड में 500 रुपये ट्रांसफर किए जा सकेंगे। पहले यह सीमा 200 रुपये थी।

नए यूजर्स के लिए 4 घंटे की सीमा

ऑनलाइन UPI फ्रॉड को रोकने के लिए RBI ने नया नियम बनाया है। अब UPI के नए यूजर्स यानी जिन्होनें नया अकाउंट बनाया है वे पहला पेमेंट 2000 रुपये तक ही कर सकेंगे।

UPI ATM और ‘TAP and PLAY’

नए साल यूपीआई एटीएम की सुविधा मिलेगी यानी आप अपने यूपीआई एप की मदद से किसी UPI एटीएम से पैसे भी निकाल सकेंगे। इसके लिए डेबिट कार्ड की जरुरत नहीं होगी। Hitachi पेमेंट सर्विस ने UPI-ATM  लॉन्च किया है। UPI एटीएम पर क्यूआर कोड को स्कैन करके पैसे निकाल सकेंगे। इसके अलावा UPI ‘TAP and PLAY’ फीचर भी आ रहा है। यह फीचर उन फोन में काम करेगा जिनमें NFC का स्पोर्ट है। आप अपने फोन को टैप करके पेमेंट कर सकेंगे।

Share This Article