National : अरूणाचल और सिक्किम विधानसभा के लिए वोटों की गिनती की बदली तारीख, चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अरूणाचल और सिक्किम विधानसभा के लिए वोटों की गिनती की बदली तारीख, चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Changed date of counting of votes for Arunachal and Sikkim Assembly
Changed date of counting of votes for Arunachal and Sikkim Assembly

अरूणाचल और सिक्किम विधानसभा के लिए वोटों की गिनती अब 2 जून को होगी। पहले यह 4 जून को होनी थी। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि चूंकि इन दोनों राज्यों की विधानसभा की अवधि दो जून को समाप्त हो रही है। इस कारण वोटों की गिनती की तारीख में संशोधन किया गया है।

चुनाव आयोग ने इन दो राज्यों सहित कुळ चार राज्यों में एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव कराने का ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा-2024 और विभिन्न विधानसभाओं के आम चुनाव के कार्यक्रम के साथ-साथ अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधान सभाओं के लिए आम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की थी।

सिक्किम व अरूणाचल में इस दिन होगी गिनती

दोनों राज्यों में मतदान की तारीख 19 अप्रैल है। पूरे देश के साथ ही चार जून को अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी मतगणना होनी थी। चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम दोनों विधान सभाओं के सदन का कार्यकाल और अवधि 2 जून को समाप्त होने वाली है. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने वोटो की गिनती की तारीख में संशोधन करने का फैसला किया है. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि अब इन दोनों राज्यों में मतगणना चार जून के बदले दो जून को होगी।

लोकसभा चुनाव की काउंटिग तारीख में कोई बदलाव नहीं

हालांकि चुनाव आयोग के सचिव ने जारी बयान में कहा कि अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम लोकसभा चुनाव की वोटों की गिनती में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। वोटों की गणना निर्धारित तारीख यानी 4 जून को ही होगी।

Share This Article