Big News : उत्तराखंड में इस दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में इस दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
rain and snowfall

rain and snowfall

देहरादून : उत्तराखंड के मैदानी जिलों में इन दिनों कड़क धूप खिली है जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली है। लेकिन बता दें कि मौसम एक बार फिर से करवट बदलने वाला है। जी हां आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। ये अलर्ट खासतौर पर पर्वतीय इलाकों के लिए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 15 और 16 दिसंबर को राज्य के उच्च और मध्य हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम के साफ रहने की जानकारी मौसम विभाग से मिली है। बता दें कि देहरादून समेत कई जिलों में सुबह की धूप खिल रही है और दिन में धूप से सर्दी से राहत मिल रही है लेकिन शाम होते होते ठंड बढ़ रही है और रात को कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन खासकर मैदानी इलाकों में मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 16 दिसंबर के बाद प्रदेश में करीब एक सप्ताह मौसम के साफ रहने का अनुमान है। दिसंबर महीने के आखिरी और जनवरी 2022 के पहले हफ्ते में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में फिर से बारिश और हिमपात हो सकता है।

Share This Article