खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने बैठक स्थगित कर दी है.आपको बता दें कि दोनों नेताओं ने उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के चलते बैठक स्थगित करने का फैसला लिया है.
चैंपियन और उमेश कुमार ने स्थगित की बैठक, इस वजह से लिया फैसला
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी देवयानी ने बैठक स्थगित करने का ऐलान किया है. देवयानी सिंह ने कहा कि उनके पति ने जेल से पत्र लिखकर महापंचायत स्थगित करने के लिए कहा है. इसके साथ ही विधायक उमेश कुमार ने भी बैठक स्थगित करने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है. उमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा “31 जनवरी को लक्सर में होने वाली बैठक सर्व समाज की सहमति से स्थगित की जाती है. अगली बैठक की जानकारी सर्व समाज से वार्तालाप के बाद आपको देंगे.”