चंपावत में मंगलवार से तीन दिवसीय एस्ट्रोवीक सम्मेलन का आयोजन शुरू हो गया है। लोहाघाट स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल एबटमॉन्ट में पर्यटन विभाग द्वारा निकॉन कंपनी के सहयोग से 16 मई से 18 मई तक आयोजित इस सम्मेलन में देशभर के प्रसिद्ध एस्ट्रो फोटोग्राफर व विशेषज्ञ फोटोग्राफर प्रतिभाग करने पहुंचे।
तीन दिवसीय एस्ट्रोवीक सम्मेलन का आगाज
जिले में खगोलीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक स्थल में नाइट स्काई सेंक्चुअरी में दूरबीन, कैमरों व आधुनिक उपकरणों की मदद से प्रदूषण मुक्त पर्यावरण पर आकाश में सौरमंडल सहित विभिन्न खगोलीय घटनाओं का दीदार किया जा सकेगा। इसके अलावा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी भी की जाएगी।
सम्मेलन में देश-विदेश से आए एस्ट्रो फोटोग्राफरों ने की शिरकत
सम्मेलन में देश-विदेश से आए एस्ट्रो फोटोग्राफरों ने शिरकत की। हमारे संवाददाता से बातचीत में प्रसिद्ध एस्ट्रो फोटोग्राफर अजय तलवार ने बताया कि मैं दिल्ली से आया हूं। दिल्ली में अत्याधिक प्रदूषण है। जिस वजह से आसमान तक साफ नही दिखता है। एबटमाउंट बहुत सुंदर जगह है और यहां प्रदूषण भी कम है।
प्रसिद्ध एस्ट्रो फोटोग्राफर अजय तलवार ने कहा कि खगोलीय पर्यटन से स्वरोजगार का अच्छा जरिया बन सकेगा। सम्मेलन में आए प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अनूप साह ने बताया कि एस्ट्रो सम्मेलन स्थानीय युवाओं व बच्चों को बहुत कुछ सीखने का मौका देता है।