Champawat : चंपावत : खनन कार्य करने वाले मजदूरों के खिल उठे चेहरे, 20 बसों से घर के लिए रवाना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चंपावत : खनन कार्य करने वाले मजदूरों के खिल उठे चेहरे, 20 बसों से घर के लिए रवाना

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsचंपावत : चंपावत जिले के टनकपुर की शारदा नदी में खनन का कार्य करने वाले मजदूरों की आखिरकार आज अपने घरों को वापसी हो ही गयी l परिवहन निगम की बीस बसों के द्वारा खनन मजदूरों को यूपी के लिए रवाना किया गया।

वन निगम के डीएलएम हरीश पाल ने बताया कि लगभग 600 मजदूरों को परिवहन निगम की 20 बसों के द्वारा यूपी को रवाना किया गया है, जिसमे शोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी को मास्क आदि पहना कर विदा किया गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार , परिवहन निगम के एआरएम के अलावा कई खनन व्यवसायी भी मौजूद थे। अपने घरों को रवाना हो रहे मजदूरों के चेहरे इस मौके पर खिले हुए थे। मजदूरों ने वन विभाग, वन निगम, परिवहन निगम, खनन ठेकेदारो के अलावा उत्तराखंड सरकार का घर वापसी के लिए आभार व्यक्त किया l

Share This Article