Chamoli : 15 साल बाद अपनी मां से मिला पंजाब में बंधक बना चमोली का युवक, भावुक कर देगा ये वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

15 साल बाद अपनी मां से मिला पंजाब में बंधक बना चमोली का युवक, भावुक कर देगा ये वीडियो

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
15 साल बाद अपनी मां से मिला पंजाब में बंधक बना चमोली का युवक

15 सालों से पंजाब की एक गौशाला में बंधक बने युवक को पौड़ी सांसद अनिल बलूनी की पहल के बाद मुक्त करा दिया गया है. राजेश 15 साल के बाद अपनी मां से मिला. बेटे को देख मां भावुक हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

15 साल बाद अपनी मां से मिला पंजाब में बंधक बना चमोली का युवक

बता दें उत्तराखंड के चमोली जिले का युवक राजेश बीते 15 वर्षों से पंजाब की एक गौशाला में बंधक बनकर नारकीय जीवन जी रहा था. पौड़ी सांसद अनिल बलूनी की पहक के बाद अब राजेश अपने घर लौट आया है. बता दें राजेश के चमोली में बंधक बने होने की खबर का खुलासा तब हुआ, जब राजेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसकी दयनीय स्थिति और मदद की गुहार लगाई थी.

मां-बेटे का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

वायरल वीडियो सांसद बलूनी तक पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से सीधे संपर्क किया और युवक की रिहाई के लिए तत्काल हस्तक्षेप किया. पंजाब प्रशासन की मदद के बाद अब राजेश अपने घर पहुंच गया है. सालों बाद अपने बेटे को देख राजेश की मां भावुक हो गई. मां ने बेटे को गले लगाया और चूमने लगी. भावुक वीडियो को जिसने भी देखा उसकी आंखें भर आई.

बलूनी ने जताया जताया आभार

पौड़ी सांसद अनिल बलूनी ने पंजाब के राज्यपाल और पुलिस का आभार व्यक्त किया है. अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा “बहुत बहुत आभार महामहिम राज्यपाल जी, आपके त्वरित सहयोग के लिए. आपने अमानवीय व्यवहार, प्रताड़ना और नारकीय जीवन जी रहे मेरे लोक सभा गढ़वाल से चमोली के युवक राजेश को मुक्ति दिलाई”.

“मैं पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव, एसएसपी तरन तारण और पुलिस टीम का भी अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने इस मानवता के कार्य को बिना एक पल की देरी किए बगैर पूरा किया और चमोली के युवक को बंधुआ मजदूरी के जाल से छुड़ाया. साथ ही पुलिस द्वारा युवक को बंधक बनाने वाले दोषी व्यक्ति पर क़ानूनी कार्रवाई प्रारम्भ करने के लिए भी मैं पुलिस विभाग को धन्यवाद देता हूं”.

मैं पंजाब के उन युवाओं का भी अभिवादन करता हूं जिन्होंने युवक राजेश का वीडियो बनाकर मानवता का पुनीत कार्य किया. साथ ही इस नेक कार्य में भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का भी मैं अभिनंदन करता हूं. आप सबके प्रयासों से ही राजेश अब चमोली में अपने गांव लौट पा रहा है.

ये भी पढ़ें : चमोली के शख्स को बनाया पंजाब में बंधुआ मजदूर, सांसद अनिल बलूनी ने की राज्यपाल से बात

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।