Big News : चमोली VIDEO : आदमखोर मादा गुलदार का खात्मा, इन शिकारियों ने किया अपनी गोली से ढेर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चमोली VIDEO : आदमखोर मादा गुलदार का खात्मा, इन शिकारियों ने किया अपनी गोली से ढेर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

चमोली : नारायणबगड़ के कुलसारी हरमनी क्षेत्र के लोग गुलदार के खौफ से घरों में कैद थे। आखिरकार लोगों को गुलदार के आतंक से राहत मिली और घरों में कैद होने से मुक्ति मिल गई। जी हां पिछले 10 दिनों की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार शिकारी दल आदमखोर गुलदार को मारने में कामयाब हुआ।

वन क्षेत्राधिकारी किशोर चौहान ने बताया कि शुक्रवार शाम 7:25 शिकारी दल जब गुलदार के मूवमेंट की रैकी कर रहा था तो अचानक आदमखोर गुलदार आ धमका। पहले से ही घात लगाकर बैठे शिकारी दल ने बिना समय गवाएं नरभक्षी गुलदार को निशाने पर लेकर ढेर कर दिया।

बताया जा रहा है कि आदमखोर गुलदार ने 29 जून को गैरबारनम गांव के हरिधोन तोक में जहां 12 वर्षीय बालिका को अपना शिकार बनाया था। उससे कुछ ही दूरी पर उसे ढेर कर दिया गया। बताया गया कि शिकारी लखपत सिंह रावत और उनके पुत्र अजय रावत और पौड़ी के जाय हुकील ने एक साथ गुलदार पर फायर झोंका लेकिन यह मालूम नहीं हो पाया कि गुलदार किस की गोली का शिकार हुआ। रेंजर चौहान ने बताया कि आदमखोर गुलदार मादा थी और उसकी उम्र तकरीबन 6 से 7 साल हो सकती है।

Share This Article