Chamoli : चमोली में बारिश का कहर, पिण्डरघाटी में नदी किनारे बसे लोग हुए बेघर, सरकार से मदद की गुहार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चमोली में बारिश का कहर, पिण्डरघाटी में नदी किनारे बसे लोग हुए बेघर, सरकार से मदद की गुहार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Bad weather alert in uttarakhand

Bad weather alert in uttarakhand

चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के दूरस्थ गांव लींगडी बोरागाड़ के ऊनीबगड़ गांव की ताजा खबर है यहां पर लगातार हो रही बारिश के चलते पिंडर नदी अपने उफान पर है। अतिवृष्टि के कारण यहां रहने वाले आलम राम का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घर में रखा सारा सामान मलबे में बह गया। शुक्र रहा आलम राम अपने फैमिली के साथ पहले ही अपने भाई के घर चले गए थे नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था..

बता देध आलम राम का पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है। घर के अंदर जितना भी सामान था वह पूरी तरह से बह गया है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई हैlघटना की सूचना पर क्षेत्रीय पटवारी और कानूनगो को उपजिलाधिकारी थराली ने घटनास्थल के लिए रवाना किया।लेकिन घटना वाले क्षेत्र में कमजोर नेटवर्क के कारण ताजा जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।

उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने दूरभाष पर बताया कि समय रहते मिली सूचना पर राजस्व टीम को ऊनीबगड़ गांव भेजकर सभी ग्रामीणों को घर से दूसरी जगहों पर भेज दिया गया है।फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं परंतु मकानें बहने की कगार पर हैं।पीड़ित।

Share This Article