Big News : चमोली जल प्रलय : सर्च ऑपरेशन में 2 और शव बरामद, अब तक 34 की मौत, पुलिस ने की अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चमोली जल प्रलय : सर्च ऑपरेशन में 2 और शव बरामद, अब तक 34 की मौत, पुलिस ने की अपील

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
रैणी गांव आपदा

चमोली : चमोली में आई जल प्रलय के बाद अब तक 34 शव बरामद हो चुके हैं। वहीं 195 लोग अभी भी लापता है। बतां दे कि आज बुधवार को दो औऱ शव बरामद किए गए हैं।  कुल 204 लोग लापता हुए थे जिनमे से 34 के शव रेस्क्यू टीम ने बरामद किए हैं। इनमे से 9 शवों की शिनाख्त हो गई है। जबकि 25 की शिनाख्त नहीं हो पाए है। पुलिस ने अपील भी की है कि जिनके भी परिवार के सदस्य लापता हैं वो नीलेश आनन्द भरणे, DIG Law and Order प्रवक्ता से मोबाइल नम्बर +91 7500016666 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्हें व्हाट्स एप के माध्यम से इन 24 अज्ञात शवों की तस्वीरें भेजी जाएगी। आप उन तस्वीरों के माध्यम से उनकी शिनाख्त कर सकते हैं।

chamoli accident

 

जगह कितने लोग लापता
ऋृत्विक कंपनी 21
ऋत्विक कंपनी की सहयोगी 94
HCC कंपनी 3
ओम मेटल 21
तपोवन गांव 2
रिंगी गांव 2
ऋषि गंगा कंपनी 53
करछो गांव 2
रैणी गांव 6
कुल 204

May be an image of text

Share This Article