Chamoli : चमोली ब्रेकिंग : खाई में गिरी ऑल्टो कार, मौके पर एसडीआरएफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चमोली ब्रेकिंग : खाई में गिरी ऑल्टो कार, मौके पर एसडीआरएफ

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ACCIDENT IN HILLS

ACCIDENT IN HILLS

चमोली में दर्दनाक हादसा हुआ। बता दें कि आज मंगलवार को चमोली जिले के नारायण बगड़ चौकी से एसडीआरएफ सूचना मिली कि नल गांव के पास एक अल्टो कार खाई में गिरी है। सूचना पर गौचर से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम में उप निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को मौके पर जानकारी मिली कि उक्त वहान ऑल्टो कार है, जो कि नारायण बगड़ से कर्णप्रयाग की ओर जा रही थी। जिसमे एक युवक सवार था। रास्ते मे नल गांव के पास वहान अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। एसडीआरएफ टीम ने घायल व्यक्ति प्रमोद सिंह बिष्ट पुत्र आनन्द सिंह निवासी ग्राम धनततोली नारायण बगड़, चमोली को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया औऱ 108 के जरिए अस्पताल भेजा।

एसडीआरएफ टीम में उप निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व मे आरक्षी राम सिंह , आरक्षी अरविंद कुमार, आरक्षी मुकेश, आरक्षी हर्ष व उपनल चालक सूरज सिंह शामिल रहे। घायल का इलाज जारी है। खतरे से बाहर है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। क्योंकि हादसा खतरनाक था।

Share This Article