Chamoli : Chamoli Avalanche Update : 32 मजदूरों का किया रेस्क्यू, 25 श्रमिकों की तलाश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Chamoli Avalanche update : 32 मजदूरों का किया रेस्क्यू, 25 श्रमिकों की तलाश जारी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
चमोली हिमस्खलन में भारतीय सेना ने संभाला मोर्चा, बर्फबारी के बीच रेस्क्यू जारी

Chamoli Avalanche update : चमोली में भारी बारिश के चलते माणा गांव के पास हिमस्खलन हो गया. जिसके चलते वहां निर्माण कार्य कर रहे 57 मजदूर फंस गए. खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम ने 32 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया है. जबकि 25 मजदूरों की तलाश अभी जारी है.

शासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चमोली के माणा के पास हुई हिमस्खलन की घटना को देखते हुए शासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. श्रमिकों के परिजन 8218867005, 9058441404, 0135-2664315, टोल फ्री नंबर 1070 पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

अमित शाह ने सीएम धामी से ली चमोली हिमस्खलन की जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर चमोली में हुए हिमस्खलन की जानकारी ली है. अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा ‘हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है. स्थानीय प्रशासन बचाव कार्यो में पूरी तत्परता से लगा हुआ है. NDRF की दो टीमें भी जल्द ही घटना स्थल पर पहुंच रही हैं’.

ग्लेशियर टूटने से हुए हादसा (Glacier broke in Chamoli)

बता दें शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम में माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गए. जिसमें से 32 मजदूरों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. जबकि अन्य मजदूरों की तलाश में रेस्क्यू जारी ऑपरेशन जारी है. सूत्रों के मुताबिक ये सभी मजदूर बीआरओ के कॉन्ट्रैक्टर के तहत काम कर रहे थे. सभी मजदूर माणा गांव के पास निर्माण कार्य में लगे हुए थे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।