चमोली में भारी बारिश के चलते माणा गांव के पास हिमस्खलन हो गया. जिसके चलते वहां निर्माण कार्य कर रहे 57 मजदूर फंस गए. हालांकि रेस्क्यू टीम ने 15 श्रमिकों को रेस्क्यू कर लिया है.जबकि अन्य श्रमिकों का रेस्क्यू जारी है. खराब मौसम के कारण रेस्क्यू करने में दिक्कतें हो रही हैं. शासन की ओर से हेल्पलाइन मजदूरों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
शासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चमोली के माणा के पास हुई हिमस्खलन की घटना को देखते हुए शासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. श्रमिकों के परिजन 8218867005, 9058441404, 0135-2664315, टोल फ्री नंबर 1070 पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

मार्ग खोलने की प्रक्रिया जारी
हिमस्खलन की घटना के बारे में एसडीआरएफ महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने बताया कि माणा गांव के पास हिमस्खलन की घटना में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) के कुल 57 श्रमिक प्रभावित हुए हैं. कमांडेंट BRO के अनुसार, अब तक 15 श्रमिक सुरक्षित हैं, जबकि 42 लापता थे. एसडीआरएफ की एक टीम जोशीमठ से रवाना हो चुकी है. लामबगड़ में सड़क अवरुद्ध होने के कारण सेना से संपर्क कर मार्ग खोलने की प्रक्रिया चल रही है.
मौसम की स्थिति में सुधार होने का इंतजार
वहीं दूसरी टीम को सहस्रधारा हेलीपैड पर अलर्ट पर रखा गया है. मौसम की स्थिति में सुधार होते ही एसडीआरएफ की हाई-एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर से निकटतम उपलब्ध स्थान पर उतारा जाएगा. SDRF एवं जिला प्रशासन द्वारा BRO एवं सेना के साथ समन्वय किया जा रहा है. अग्रवाल ने बताया कि SDRF ड्रोन की टीम को भी तैयार रखा गया है. भारी बर्फबारी के कारण फिलहाल ड्रोन ऑपरेशन संभव नहीं हो पाया है.