चमोली हादसा: मृतकों और घायलों के लिए CM ने किया मुआवजे का ऐलान

चमोली हादसा : मृतकों और घायलों के लिए CM ने किया मुआवजे का ऐलान

Yogita Bisht
2 Min Read
CM DHAMI 3

Chamoli में हुए हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। CM धामी ने मृतक आश्रितों को पांच लाख व घायलों को एक लाख देने का ऐलान किया है।

मृतक आश्रितों को पांच लाख व घायलों को एक लाख देने के निर्देश

मुख्यमंत्री pushkar singh dhami ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही CM धामी ने फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली है।

खराब मौसम के कारण चमोली नहीं पहुंच पाए सीएम

CM pushkar singh dhami चमोली के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन खराब मौसम के कारण सीएम चमोली नहीं पहुंच पाए। सीएम धामी को टिहरी से ही वापस लौटना पड़ा। देहरादून वापस आने के बाद सीएम धामी एम्स ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए हैं।

गृह मंत्री ने फोन पर सीएम धामी से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गईं है।

कांग्रेस ने की 50 लाख और नौकरी देने की मांग

चमोली हादसे में मारे गए लोगों के लिए कांग्रेस ने 50 लाख और नौकरी देने की मांग की है। इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य सरकार से इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।