Highlight : उत्तराखंड में हरियाणा से घूमने आए युवकों के जमकर चालान, हुड़दंग मचाने में नंबर वन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में हरियाणा से घूमने आए युवकों के जमकर चालान, हुड़दंग मचाने में नंबर वन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

टिहरी : आए दिन उत्तराखंड घूमने आए हरियाणा के लोगों का कारनामा सामने आ रहा है। बीते दिनों ही उत्तराखंड में हरियाणा के युवकों का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे उन पर एक दुकानदार को पैसे ना देने औऱ पीटने का आरोप लगाया गया। इतना ही नहीं नशे में धुत युवकों ने दुकानदार का सामान तक नाले में फेंक दिया था जिनको गांव वालों ने मचा चखाया। वहीं अब एक बार फिर से हरियाणा के लोग चर्चाओं में है जिससे उनका उत्तराखंड में जमकर चालान भी किया जा रहा है।

जी हां बता दें कि मुनिकीरेती थाना पुलिस ने नीम बीच तपोवन में हुडदंग करने वाले 08 पर्यटकों का चालान कर दो चौपहिया वाहनों को सीज किया है। पुलिस के मुताबिक बीते बृहस्पतिवार को थाना मुनिकीरेती में सूचना मिली कि नीम बीच पर कुछ व्यक्ति हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना पर तपोवन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल भट्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां आठ व्यक्ति अलग-अलग वाहनों से हुड़दंग मचाते हुए पाए गए। जिनके वाहन संख्या MN01AG5592 और HR 26 BY 4848 को तपोवन चौकी लाया गया। प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि उक्त 8 लोगों का धारा 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। साथ ही दोनों वाहनों को सीज कर चालान कोर्ट में प्रेषित किया गया है।

इनके हुए चालान
1- विकास पुत्र फुल कुमार निवासी शिवा पानीपत, चांदनी बाग, पानीपत, हरियाणा।
2- विक्की पुत्र चंद्रभान निवासी झज्जर, हरियाणा।
3- प्रवीण पुत्र बच्चों सिंह निवासी ग्राम बोडिला, झज्जर हरियाणा।
4- आशीष पुत्र राम सिंह निवासी झज्जर, हरियाणा।
5- रामू पुत्र सुख के सिंह ग्राम सहसपुर, सयोधरा, बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
6- रोहित कादयान पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम सिवान, सदर, पानीपत, हरियाणा।
7- पवन डबास पुत्र अशोक डबास निवासी कंधावाला सिटी, कंधावाला, दिल्ली।
8- दीपक पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम बिचपड़ी, सदर, सोनीपत, हरियाणा।

Share This Article