Big News : चकराता हादसा : 9 सीटर बोलेरो में बैठे थे 15 लोग, ड्राइवर की जगह अनट्रेंड चला रहा था - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चकराता हादसा : 9 सीटर बोलेरो में बैठे थे 15 लोग, ड्राइवर की जगह अनट्रेंड चला रहा था

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ACCIDENT IN CHAKRATA

ACCIDENT IN CHAKRATA

देहरादून : बीते दिन रविवार को चकराता हादसे में 13 लोगों की जिंदगियां खत्म हो गई। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। राष्ट्रपति समेत पीएम और सीएम ने शोक व्यक्त किया था और सहायता राशि का ऐलान किया था। वहीं सीएम धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे।

13 लोगों की मौत, 2 घायल

वहीं शुरुआती पूछताछ में गांव के लोगों ने बताया कि जो वाहन खाई में गिरा उसका चालक उस दिन नहीं आया था। इस कारण वाहन के मालिक ने गाड़ी की ड्राइवर सीट संभाली और खुद गाड़ी चलाने लगा। जानकारी मिली है कि गांव से सवारियां भरते ही जैसे ही गाड़ी 100 मीटर आगे बढ़ी तो वाहन खाई में जा गिरी जिसमे 13 लोगों की मौत हो गई। 2 घायल हैं।

9 सीटर गाड़ी में भर ली थी 16 सवारियां

इस पर एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे का क्या कारण था इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है लेकिन गांव वालों से पूछताछ में पता चला है कि शनिवार को उसे कुछ काम था तो वह अपने गांव में उतर गया था। गाड़ी के मालिक नरेंद्र ने उससे कहा था कि वह सुबह उसे गांव से ले लेगा और वो खुद गाड़ी चलाकर आ जाएगा। रविवार को ड्राइवर नहीं आया था तो नरेंद्र ही स्टेयरिंग संभाली और 9 सीटर गाड़ी में 16 सवारियां भर ली थी। कुछ दूर जाकर ही गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि नरेंद्र को सही ढंग से गाड़ी चलाने नहीं आती थी।

वहीं इस मामले में एसपी देहात का कहना है कि घटना की असल वजह क्या है इसकी जांच की जा रही है। लेकिन गांव वालों से पूछताछ में पता चला है कि गांव के लोग गाड़ी से छानी में पशुओं के चारे की व्यवस्था करने जा रहे थे। 2 को तो पास में ही जाना था लेकिन उससे पहले मौत ने उनको गले लगा लिया।

Share This Article