Rio Kapadia Dies: नहीं रहे ‘चक दे ​​इंडिया’ फेम एक्टर रियो कपाड़िया।

Rio Kapadia Dies: नहीं रहे ‘चक दे ​​इंडिया’ फेम एक्टर रियो कपाड़िया, 15 सितंबर को किया जाएगा अंतिम संस्कार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
rio kapadia

Rio Kapadia Dies: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। ‘चक दे ​​इंडिया’ और ‘दिल चाहता है’ फेम रियो कपाड़िया (Rio Kapadia) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 13 सितंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली।

अभिनेता के निधन की पुष्टि उनके दोस्त फैसल मलिक और उनकी पत्नी द्वारा दी गई। रिपोर्ट्स की माने तो १५ सितंबर को अभिनेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Rio Kapadia का गोरेगांव में होगा अंतिम संस्कार

केवल ६६ साल की उम्र में रियो कपाड़िया(Rio Kapadia) का निधन हो गया। अभिनेता अपने पीछे पत्नी मारिया और दो बेटे अमन और वीर को छोड़ गए। इस वक्त उनका परिवार सदमें में है।

15 सितंबर को मुंबई में ही गोरेगांव के शिवधाम शमशान भूमि में अभिनेता का अंतिम संस्कार होगा। अभिनेता की मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है।

इन फिल्मों में Rio Kapadia ने किया काम

रियो कपाड़िया के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने जीवन में ‘मर्दानी’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ‘खुदा हाफिज’, ‘एजेंट विनोद’,‘चक दे ​​इंडिया’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। इसके साथ ही वो ‘मेड इन हेवन 2’ में एक एपिसोड में भी दिखाई दिए।

टीवी शोज का रह चुके है हिस्सा

फिल्मों के अलावा वो कई टीवी सेरिअल्स का हिस्सा रह चुके थे। जिसमें सिद्धार्थ तिवारी की ‘महाभारत’ और ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ टीवी शोज शामिल है। महाभारत में वो गांधारी के पिता बने थे।

Share This Article