National : उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया, बीजेपी नेता नवनीत राणा की रैली में फेंकी कुर्सियां, शिकायत दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया, बीजेपी नेता नवनीत राणा की रैली में फेंकी कुर्सियां, शिकायत दर्ज

Renu Upreti
2 Min Read
Chairs thrown at BJP leader Navneet Rana's rally, complaint filed

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ गए हैं। इसी हीच अमरावती के दरियापुर के खल्लार गांव में पूर्व सांसद, बीजेपी नेता नवनीत राणा एक रैली को संबोधित करने पहुंची थी। इस प्रचार सभा के दौरान बड़ा बवाल देखने को मिला। बैठक में शामिल होने आए कुछ लोगों ने बैठक में कुर्सियां फेंक दी। पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अब मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया

मामले पर नवनीत राणा ने कहा, मुझे देखकर उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। मेरे पुलिस सुरक्षा गार्डों को भी पीटा। उन्होनें मुझे पीटा, मुझ पर कुर्सियां फेंकी। उन्होनें मेरी जाति को लेकर गाली दी। मुझ पर थूकने की कोशिश की गई। नवनीत राणा ने आगे कहा कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अमरवती जिले का पूरा हिंदू समाज इस जगह पर इकट्ठा होगा।

खल्लार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

बता दें कि युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदिले के प्रचार के लिए एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया था। उन्हीं के समर्थन में प्रचार करने नवनीत राणा पहुंची थीं। सभा में हंगामा मचने के बाद राणा ने खल्लार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही बीजेपी सांसद ने सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए।

45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हंगामे के बाद खल्लार गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस हंगामा मचाने वालों की तलाश कर रही है। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

Share This Article