Highlight : कनखल व रानीपुर में सक्रिय चेन स्नैचर गिरफ्तार, सुनसान इलाके में बुजुर्ग महिलाओं को बनाता था अपना शिकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कनखल व रानीपुर में सक्रिय चेन स्नैचर गिरफ्तार, सुनसान इलाके में बुजुर्ग महिलाओं को बनाता था अपना शिकार

Yogita Bisht
1 Min Read
Chain snatchers active in Kankhal and Ranipur arrested

बीते दिनों हरिद्वार में अलग-अलग इलाकों में बुजुर्ग महिलाओं से हुई चेन स्नेचिंग की कई घटनाएं सामने आई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनसान इलाकों में जाकर मौका मिलते ही बुजुर्ग महिलाओं को अपना शिकार बनाता था।

कनखल व रानीपुर में सक्रिय चेन स्नैचर गिरफ्तार

कनखल व रानीपुर में सक्रिय चेन स्नैचर को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को थाना कनखल पुलिस ने चैकिंग के दौरान खोखरा तिराहा के पास से किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया आरोपी की हरिद्वार के बेगमपुर में किराए पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। गलत संगत के चलते उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत लग गई।

घटनाओं को इसलिए देता था अंजाम

जब दिन रात सट्टा खेला तो उसके पास जितने पैसे थे धीरे-धीरे सब खत्म हो गए। तब सट्टे के कारण पैसों की जरूरत के चलते सुनसान अकेले स्थान में बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट किया गया। बुजुर्ग महिलाओं को इजी टार्गेट मानते हुए उसने इन दोनों घटनाओं को अंजाम दिया गया।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।