Highlight : हल्द्वानी में बेखौफ बदमाश, कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर महिला के गले से छीनी चेन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में बेखौफ बदमाश, कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर महिला के गले से छीनी चेन

Yogita Bisht
2 Min Read
हल्द्वानी में बदमाश बेखौफ

प्रदेश में बीते कुछ समय से लगातार अपराध की घटनाओं नें इजाफा देखने को मिल रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं। हल्द्वानी में जहां बीते दिनों दुष्कर्म का मामला सामने आया था तो वहीं अब महिला से कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है।

कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर महिला के गले से छीनी चेन

हल्द्वानी में बदमाशों के हौंसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। हल्द्वानी से इस बार चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। बता दें कि कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर एक महिला के गले से चेन छीनकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मंगलवार सुबह बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। महिला रास्ते से गुजर रही थी। इसी दौरान कोतवाली से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाश वहां और महिला के गले से चेन छीन ली। जिसके बाद वो फरार हो गए। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। महिला के परिजनों ने पुलिस को पत्र लिखा है और बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।