बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut)आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) के लिए सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखाई देंगी। रिलीज से पहले ही फिल्म के प्रति विवाद देखने को मिल रहे है। इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को हरी झड़ी नहीं दी है। इसी को लेकर कंगना का बयान सामने आया है। कंगना ने कहा कि वो इसके लिए कोर्ट जाएंगी।
सेंसर बोर्ड ने Emergency को नहीं दिया सर्टिफिकेट
हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री अपनी फिल्म Emergency को लेकर बात करती दिखाई दे रही है। कंगना ने कहा कि ये अफवाह उड़ रही है कि इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है। लेकिन ऐसा नहीं है। फिल्म क्लियर हो गई है लेकिन सर्टिफिकेट पर रोक लगी है।
फिल्म के लिए मिल रही है धमकियां
कंगना आगे कहती है कि हमें कई सारी जान से मार देने की धमकियां मिल रही है। इसके साथ ही सेंसर बोर्ड को भी काफी धमकियां मिल रही है। जिसके चलते हमारे ऊपर प्रेशर है कि हम इंदिरा गांधी की हत्या और पंजाब राइट्स ना दिखाए। आगे कंगना कहती है तो इस फिल्म में हम फिर क्या दिखाए। ये उनके लिए काफी हैरानी वाला वक्त है।
सर्टिफिकेट वाले दिन खूब हुआ हंगामा
तो वहीं कंगना हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि, “मेरी फिल्म को सेंसर से जिस दिन सर्टिफिकेट मिलने वाला था, बहुत सारे लोगों ने खूब ड्रामा किया..। सेंसर बोर्ड बहुत झिझकने वाला हो गया है। उनके साथ भी कई मुद्दे हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म रिलीज हो जाएगी।”
‘इमरजेंसी’ के लिए कोर्ट जाएंगी Kangana Ranaut
कंगना ने फिल्म की रिलीज पर बात करते हुए कहा कि अगर फिल्म रिलीज नहीं होती है तो वो लड़ने को तैयार है। वो फिल्म के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी। बता दें कि कंगना की ये फिल्म छह सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।