Entertainment : 72 Hoorain Trailer: ट्रेलर को सर्टिफिकेट  देने से सेंसर बोर्ड ने किया इंकार, मेकर्स ने किया डिजिटल रिलीज़   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

72 Hoorain Trailer: ट्रेलर को सर्टिफिकेट  देने से सेंसर बोर्ड ने किया इंकार, मेकर्स ने किया डिजिटल रिलीज़  

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
72 hoorain

फिल्म ‘72 हूरें’ (72 Hoorain) का ट्रेलर सेंसर बोर्ड(CBFC) ने रिजेक्ट कर दिया है। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को  डिजिटल प्लेटफार्म रिलीज़ कर दिया।

 रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो गया है। ये फिल्म आतंकवाद की दुनिया का खुलासा करती है। ट्रेलर में दिखाया गया है की आतंकवादी लोगों का ब्रैंवश कर उन्हें आतंकी हमले करने पर मजबूर करते है।

आतंकवादी लोगों को ब्रैंवश कर बताते है की को लोग अपनी जान देकर मासूम लोगों की जान लेते है। उन्हें खुदा जन्नत नसीब करता है।

ट्रेलर को लेकर हुआ विवाद

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के अनुसार दर्शकों की संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेलर को हरी झंडी नहीं दी जा सकती। तो वहीं अशोक ने  (CBFC) पर  कई गंभीर आरोप लगाए है।

सेंसर को फिल्म से दिक्कत?

मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक पंडित ने कहा की ये मुझे टेक्निशियन से पूछना पड़ेगा की फिल्म और ट्रेलर का सेंसर अलग अलग होता है। उन्होंने कहा फिल्म का सेंसर मेरे पास है। तभी हमें अवार्ड्स मिले। ट्रेलर में एक पैर का शॉट है जो निकाला गया है।

सेंसर ने लास्ट का सिक्वेंस निकलने को कहा। लेकिन ये शॉट फिल्म में भी है। लेकिन फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। लेकिन ट्रेलर से शॉट हटाना है। अशोक ने आगे बताया की ट्रेलर से क़ुरान का एक शब्द हटाने को भी कहा गया है।

वो शब्द फिल्म में भी है। बल्कि पूरा डायलॉग है। उन्होंने कहा की फिल्म किसी  रिलीजन या धर्म और इंसानियत के खिलाफ नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया की जो सीन फिल्म में पास हो गए वो ट्रेलर में क्यों नहीं हो रहे। जब ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है तो आपत्ति क्यों?

हायर अथॉरिटीज से जांच की मांग

मेकर्स ने फिल्म को लेकर हायर अथॉरिटीज से मदद मांगने का फैसला किया है। अशोक ने IB मिनिस्टर अनुराग ठाकुर से इस पर जांच करने की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाए है की नेशनल अवार्ड विन्निग फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट क्यों नहीं दिया जा रहा है? उन्होंने कहा की उम्मीद है हमें इंसाफ मिलेगा।

सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म

फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है की कैसे युवाओं का ब्रेन वाश कर उन्हें आतंकी हमलों में शामिल किया जाता है। उन्हें सुसाइड बॉम्बर बनाया जाता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म द केरल स्टोरी की तरह है।

इस फिल्म का जब टीज़र रिलीज़ किया गया था तब इसपर विवाद शुरू नहीं हुआ था। टीज़र में दिखाया गया था की 72 हूरों का हवाला देकर आतंकी यूथ को कैसे जिहाद करने पर मजबूर किया जाता है। इसमें बड़े बड़े आतंकवादियों जैसे ओसामा बिन लादेन, याकूब मेनन, हाफिज सईद,मसूद अजहर आदि की वॉयस बैकग्राउंड में यूज की गई थी।

 फिल्म इस दिन होगी रिलीज

इस फिल्म में पवन मल्होत्रा, राशिद नाज, आमिर बशिर, और अशोक पाठक मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म सात जुलाई को थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन पूरन सिंह चौहान द्वारा किया गया है।

इन्हें दो बार राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। फिल्म का निर्माण गुलाब सिंह तंवर, अनिरुद्ध तंवर, किरण डागर और अशोक पंडित द्वारा किया गया है। 

Share This Article