Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेता से लेकर राजनेता तक ने दी बधाई

Parineeti Chopra Wedding: अभिनेता से लेकर राजनेता तक ने दी कपल को बधाई, प्रियंका ने लिखा ये मैसेज

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
parineeti chopra marriage photos

Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding Photos: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने कल यानी की 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी कर एक दूसरे के हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की फोटोज वायरल हो रही है।साथ ही परी और राघव ने भी कुछ फोटोज अपने फैंस के साथ साझा की है।

parineeti chopra marriage photos

परी-राघव की फोटोज(parineeti chopra and raghav chadha  Wedding)

तस्वीरों में दुल्हा और दुल्हन के जोड़े में दोनों ही काफी सुन्दर दिख रहे है। अभिनेत्री परिणीति ने कुछ फोटोज शेयर कर एक प्यारा सा कैप्टन भी लिखा है।

ऐसे में इन फोटोज में कई बॉलीवुड के कलाकारों ने और राजनेताओं ने कमेंट कर दोनों को शुभकामनाए दी है। इसके साथ ही प्रियनक ने भी अपनी छोटी बहिन परिणीति के लिए एक प्यार भरा मैसेज लिखा है।

मनीष मल्होत्रा ने पोस्ट शेयर कर दी बधाई

Parineeti chopra wedding के इस बड़े दिन पर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ ऑउटफिट पहना था। ऐसे में मनीष ने दोनों की फोटो पोस्ट कर एक प्यार भरा मैसेज लिखा।

उन्होंने लिखा ‘प्यारी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को ढेर सारी बधाई,प्यार और आशीर्वाद। इसके बाद उन्होंने परी के साथ अपनी यादें ताजा की जब वो परिणीति के साथ मिलकर उनका आउटफिट डिज़ाइन कर रहे थे।

Parineeti Chopra

अनुष्का ने भी कपल को दी बधाई

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी परी और राघव को बधाई दी। उनको इंस्टा की स्टोरी पर दोनों की फोटो शेयर कर लिखा ‘खूबसूरत जोड़ी को बधाई’। हमेशा दोनों खुश रहो।

Parineeti Chopra

आदित्य ठाकरे ने किया कमेंट

राजनेता आदित्य ठाकरे भी दोनों की शादी में शामिल हुए थे। ऐसे में उन्होंने परी की फोटो में कमेंट कर दोनों को शादी की बधाई दी है।

प्रियंका ने दिया आशीर्वाद

तो वहीं परिणति चोपड़ा की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा शादी में नहीं आ पायी थी। शादी का हिस्सा तो वो नहीं बन सकीय लेकिन प्रियनक ने दोनों को शादी की बधाई जरूर दी है। प्रियनक ने परी की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर लिखा मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे लिए।’

priyanka post_

कियारा अडवाणी ने लिखा खास मैसेज

बता दें की कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसी साल शादी की। ऐसे में बॉलीवुड के इस क्यूट कपल ने नए कपल परी और राघव को बधाई दी है। कियारा ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की है।

फोटो डालकर उन्होंने लिखा शादी के क्लब में तुम्हारा स्वागत है।’ मैं दोनों के खुशियों और प्यार की कामना करती हूं। तो वहीं सिद्धार्थ ने भी स्टोरी में फोटो डालकर दोनों को बधाई दी है।

Parineeti Chopra

इसके अलावा कपल को अनुपम खेर, मलाइका अरोड़ा, ईशा देओल, भूमि पेडनेकर,अथिया शेट्टी आदि बॉलीवुड कलाकारों ने बधाई दी।

Share This Article