Entertainment : Silkyara Tunnel में फंसी 41 सांसों के रेस्क्यू पर बॉलीवुड कलाकारों ने जताई खुशी, पोस्ट शेयर कर लिखा ये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Silkyara Tunnel में फंसी 41 सांसों के रेस्क्यू पर बॉलीवुड कलाकारों ने जताई खुशी, पोस्ट शेयर कर लिखा ये

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bollywood reacts on uttarkashi tunnel rescue

Celebs On Silkyara Tunnel Rescue: 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। जिसमें 41 मजदूर टनल के अंदर फंस गए। 16 दिनों तक इस सुराग में फंसें रहने के बाद 17 वें दिन उन्हें रेस्क्यू किया गया।

400 घंटों की जद्दोजहद के बाद 28 नवंबर को 41 सांसों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मजदूरों के सुरक्षित रेस्क्यू होने के बाद सभी लोग खुशी से झूम उठें। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिये अपनी ख़ुशी जाहिर की है।

अक्षय कुमार ने भी की खुशी जाहिर

मजदूरों के रेस्क्यू पर बॉलीवुड के अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। अपने एक्स आकउंट से उन्होने ट्वीट कर लिखा ‘टनल में फंसे हुए 41 मजदूर के रेस्क्यू के बारे में जानकर खुशी और राहत महसूस हुआ। रेस्क्यू टीम को सलाम। कमाल कर दिया। ये नया भारत है और हम सभी काफी गर्व महसूस कर रहे है। जय हिंद।’

https://twitter.com/akshaykumar/status/1729553082810249384

रितेश देशमुख-जैकी श्रॉफ ने भी किया रियेक्ट

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जैकी श्रॉफ ने भी टनल में फंसें लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू पर रियेक्ट किया है। जहां रितेश देशमुख ने रेस्क्यू टीम की उनके सफल रेस्क्यू के लिए पीठ थपथपाई।

तो वहीं जैकी श्रॉफ ने भी 41 जानों के रेस्क्यू पर खुशी जताई। जैकी ने दिन-रात काम कर रही सभी 22 एजेंसियों का शुक्रिया अदा किया।

https://twitter.com/bindasbhidu/status/1729529826166620583

सीएम धामी ने मजदूरों का किया स्वागत

बता दें जैसे ही 17वें दिन सभी 41 मजदूर सुरक्षित बाहर निकले तो उनके स्वागत के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने टनल में फंसें मजदूरों का स्वागत किया। टनल से सुरक्षित निकलने की ख़ुशी मजदूरों के चेहरे पर साफ़ झलक रही थी।

Share This Article