Entertainment : Ira-Nuppur Wedding Reception में शाहरुख-सलमान के साथ अंबानी परिवार ने की शिरकत, देखिए इनसाइड तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ira-Nuppur Wedding Reception में शाहरुख-सलमान के साथ अंबानी परिवार ने की शिरकत, देखिए इनसाइड तस्वीरें

Uma Kothari
2 Min Read
Ayra-Nupur-Reception-Party1

Ira-Nupur Wedding Reception: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे का बीते दिन वेडिंग रिसेप्शन था। उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद कपल ने मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया। जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पोलिटिकल लीडर्स ने भी शिरकत की।

Ayra-Nupur-Reception-Party1

आयारा-नूपुर की रिसेप्शन पार्टी में सितारों का लगा जमावड़ा

आयारा-नूपुर की रिसेप्शन पार्टी में कई बड़े नामी कलाकारों ने शिरकत की। इस पार्टी में महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे। इसके अलावा जियो वर्ल्ड सेंटर में हुए इस रिसेप्शन में मुकेश अंबानी अपनी वाइफ नीता अम्बानी के साथ शामिल हुए। इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से शाहरुख खान और सलमान खान भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे। सोशल मीडिया पर रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो रही है।

shshrukh khan at Ayra-Nupur-Reception-Party

रिसेप्शन पार्टी में पहले दुल्हे औ दुल्हन ने शिरकत की। कपल ने पैपराजी के सामने पोज़े भी दिए। जिसके बाद आयरा और नूपुर के परिवार वालों ने पैपराजी को पोज़ दिए।

ayra-khan-nupur-shikhare-grand-reception-party

जिसके बाद सलमान खान ने भी ग्रैंड एंट्री ली। सलमान रिसेप्शन पार्टी में ऑल ब्लैक ऑउटफिट में काफी स्मार्ट लग रहे थे।

salman khan in ira-Nupur-Reception-Party

वहीं महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे भी वक्त निकाल कर कपल को आशीर्वाद देने पार्टी में पहुंचे। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने भी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की।

Mukesh-ambani

इसके अलावा जया बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ नजर आईं।

jaya bachchan at Ayra-Nupur-Reception-Party4

रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी, रेखा और सायरा बानो भी कपल को आशीर्वाद देने रिसेप्शन पार्टी में पहुंची।

rekha hema malini at Ayra-Nupur-Reception-Party8

Share This Article