National : Rahul Gandhi: प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में धूम, इस दिन क्या करेंगे राहुल गांधी, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rahul Gandhi: प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में धूम, इस दिन क्या करेंगे राहुल गांधी, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Celebration in Ayodhya on the day of Pran Pratistha, what will Rahul Gandhi do on this day?
Rahul Gandhi

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस दिन पीएम मोदी सहित तमाम हस्ती अयोध्या में होगी। हालांकि कांग्रेस ने इस निमंत्रण को ठुकरा दिया है। ऐसे में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 22 जनवरी को क्या करने वाले हैं। वो इस दिन कहां रहेंगे इसे जानने के लिए हर कोई उत्सुक है। वहीं अब खुलासा हो गया है कि आखिर 22 जनवरी को राहुल गांधी कहां होंगे।

Rahul Gandhi यहां करेंगे दौरा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जानकारी दी कि कांग्रेस सांसद (Rahul Gandhi) राहुल गांधी प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्री शंकरदेव की जन्मस्थली असम के नागांव जिले में बोरदोवा सत्रा का दौरा करेंगे। जयराम रमेश ने मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी 22 जनवरी को भारत जोड़ों न्याय यात्रा का नौंवा दिन है और सुबह 7 बजे राहुल गांधी नागांव जिले के बोरदोवा सत्रा जाएंगे, जो शंकरदेव का जन्मस्थान है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

पीएम मोदी अहंकारी है- जयराम रमेश

बता दें कि शंकरदेव देश के महान धार्मिक गुरु और समाज सुधारकों में से एक हैं और 15वीं और 16वीं शताब्दी के दौरान उनका योगदान आज भी प्रेरणा स्त्रोत है। उनकी शिक्षाएं हम सभी के लिए महत्तवपूर्ण है। वहीं जयराम रमेश ने कहा कि हमारे देश में एकमात्र व्यक्ति है जो अहंकारी है और वो प्रधानमंत्री हैं।

Share This Article