Dehradun : हरदा ने लिखी भावुक पोस्ट : जनरल रावत उत्तराखंड के महान सपूत, उनका सपत्नी इस तरह चले जाना अत्यधिक दु:खद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरदा ने लिखी भावुक पोस्ट : जनरल रावत उत्तराखंड के महान सपूत, उनका सपत्नी इस तरह चले जाना अत्यधिक दु:खद

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
BIPIN RAWAT
BIPIN RAWAT
नई दिल्ली :  तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच आज दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का निधन हो गया. भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर जनरल बिपिन रावत व उनके पत्नी की मौत की पुष्टि की है. बिपिन रावत ने आज दिल्ली से सुलूर के लिए उड़ान भरी थी. जनरल रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे, यह पद 2019 में बनाया गया था.

 

BIPIN RAWAT

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बिपिन रावत समेत अन्य के निधन पर शोक जताया और भावुक पोस्ट लिखी। हरीश रावत ने लिखा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, यह अत्यधिक हृदय विदारक दु:खद घटना है, सारे देश को हिला देने वाली घटना है। हमारी गौरवशाली सेना के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत जी कुन्नूर तमिलनाडु में एम.आई.17 जो सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर माना जाता है, उसके दुर्घटनाग्रस्त होने से कालकल्वित हो गये हैं, उनके साथ 14 और लोग जिनमें उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर जी, ले. क. हरजिंदर सिंह जी, नायक गुरसेवक सिंह जी, नायक जितेंद्र कुमार जी, लांस नायक विवेक कुमार जी, लांस नायक बी. साई तेजा जी, हवलदार सतपाल जी, 3 टेक्निकल टीम के सदस्य भी कालकल्वित हो गये हैं, यह बहुत दु:खद घटना है।

हरीश रावत ने लिखा कि भारत की महान सैन्य परंपरा के ध्वजवाहक जिन पर हम सबको गर्व है, उनको अकाल क्रूर काल ने हम सबसे छीन लिया है, जिसमें उनकी बहुत दु:खद मृत्यु हुई है जिसका हमें व सारे देश को गहरा आघात लगा है, उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत जी भी तीसरी जनरेशन में सेना में थे, एक गौरवशाली सैन्य अधिकारी रहे और उप थल सेनाध्यक्ष रहे और हमारे उनसे घनिष्ठ पारिवारिक रिश्ते थे। देश की इस महान दु:ख की घड़ी में जनरल बिपिन रावत का जाना उत्तराखंड के लिए एक पारिवारिक त्रासदी भी है।

हरीश रावत ने लिखा कि जनरल रावत उत्तराखंड के महान सपूत हैं, उनका सपत्नी इस तरह चले जाना अत्यधिक दु:खद है। उत्तराखंड व देश अपने इस महान सपूत को नतमस्तक होकर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। भगवान उनकी, उनके साथ स्वर्गवासी हुई उनकी पत्नी और उनके सहयोगियों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हम सब उनके शोक संतप्त परिवार हैं। मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके आत्मीयजनों के साथ है।

🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद,
Share This Article