Entertainment : कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल हुई गिरफ्तार, इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल हुई गिरफ्तार, इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
AARTI

क्राइम ब्रांच की यूनिट को फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे सेक्स रैकेट की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने एक टीम बनाई। टीम के साथ मिलकर सोमवार यानी 17 अप्रैल को इस सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ा।

पुलिस के अनुसार इस रैकेट की मास्टरमाइंड  कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल है। जिसके बाद आरती को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामलें में आगे कार्यवाही शुरू कर दी है। 

दो मॉडल्स को किया  रेस्क्यू

जानकारी के अनुसार गोरेगांव से क्राइम ब्रांच ने दो मॉडल को रेस्क्यू किया। साथ ही उनको रिहैब सेंटर भेज दिया गया है। मॉडल्स द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया की उन दोनों को 15 -15 हज़ार रूपए देने का वादा किया गया था।

 पुलिस ने चतुराई से डमी ग्राहकों को भेजकर रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। साथ ही आरती को गिरफ्तार भी कर लिया गया । पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस रैकेट की जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सुतार को मिली थी। 

पुलिस ने इस तरह किया रैकेट का भंडाफोड़

रैकेट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कुछ लोगों को ग्राहक बनाकर भेजा। डमी ग्राहकों ने डायरेक्टर आरती से बात की। जिसमें उन्होंने अपने दोस्त के लिए लड़कियों की मांग की। आरती ने इस के लिए उनसे ६० हज़ार रूपए की मांग की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कास्टिंग डायरेक्टर को रंगे हाथों तब पकड़ा जब वो मॉडल को वेश्यावृत्ति के लिए अच्छि खासी रकम देने की बात कर रही थी।

एक्टर भी है आरती

जानकारी के लिए बता दें की आरती कास्टिंग डायरेक्टर के साथ एक एक्टर भी थी। वो कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी है। जिसमें शो अपनापन शामिल है। हाल ही में आरती ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था।

जहा उन्होंने जानकारी दी थी की वो जल्द ही आर माधवन के साथ फिल्म में काम करेगी। पुलिस फिलहाल मामलें की जांच में जुट गई है। साथ ही इस रैकेट से जुड़े  लोगों को ढूढ़ने की कोशिश कर रही है।

Share This Article