National : गोवा में राम मंदिर उत्सव को देखते हुए 22 जनवरी को कसीनो रहेंगे बंद, कुछ घंटे नहीं होगा काम   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गोवा में राम मंदिर उत्सव को देखते हुए 22 जनवरी को कसीनो रहेंगे बंद, कुछ घंटे नहीं होगा काम  

Renu Upreti
2 Min Read
Casinos will remain closed on January 22 in view of Ram Mandir Utsav in Goa.
Casinos will remain closed on January 22 in view of Ram Mandir Utsav in Goa.

अयोध्या में सोमवार को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर के साथ ही पूरे अयोध्या शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक का शुभ मुहुर्त रहेगा। ऐसे में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए केवल 84 सेकेंड का समय मिलेगा। वहीं इस खास उत्सव को देखते हुए गोवा में सभी कसीनो को आठ घंटे के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है।

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का सम्मान

मीडिया रिपोर्ट में मैजेस्टिक प्राइड ग्रुप के निदेशक श्रीनिवास नायक ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के सम्मान में गोवा में सभी कसीनों के बंद रखने का फैसला लिया गया है। कसीनो सोमवार की सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे।

कसीनो को कुछ घंटो के लिए रखेंगे बंद

मैजेस्टिक प्राइड ग्रुप के निदेशक श्रीनिवास नायक ने कहा कि जब हर कोई अपने व्यवसायों से एक दिन का अवकाश ले रहा है, तो जीवन में एक बार होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हम ऐसा क्यों न करें। इसलिए हमने यह फैसला किया है कि कसीनो को कुछ घंटो के लिए बंद रखा जाएगा।

बता दें, गोवा सरकार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में राम मंदिर अभिषेक समारोह के अवसर पर सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और स्वायत्त निकायों के लिए सोमवार को पहले ही अवकाश की घोषणा कर दी है।

Share This Article