National : रांची में कई जगह पर ईडी की छापेमारी, मंत्री के निजी सचिव के यहां मिला करोड़ों का कैश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रांची में कई जगह पर ईडी की छापेमारी, मंत्री के निजी सचिव के यहां मिला करोड़ों का कैश

Renu Upreti
2 Min Read
Cash worth crores found at minister's personal secretary in Ranchi
Cash worth crores found at minister's personal secretary in Ranchi

प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। ईडी ने पीएमएलए के तहत करीब आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड्स की। मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की ये कार्रवाई निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर की जा रही है। साथ ही काई राजनेताओं के ठिकानों पर ईडी ने रेड की है। इन्हीं में से एक झारखंड सरकार के मंत्री आमल गिर के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की जहां भारी  संख्या में कैश बरामद किया गया है। जब्त नगदी की गिनती जारी है। नोट गिनने के लिए मशीनों के मंगवाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जब्त नगदी करोड़ों की है।

क्या है वीरेंद्र राम का मामला?

बता दें कि ईडी ने पिछले साल फरवरी में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के. राम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। लंबे समय तक पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। वीरेंद्र राम ने इस दौरान कई बड़े व्यक्तियों के साथ अपने संबंधों का भी खुलासा किया। जानकारी के अनुसार राम के यहां 150 करोड़ की संपत्ति मिली थी। इसके अलावा दो करोड़ के स्वर्ण आभूषण भी बरामद किए थे। ईडी ने पिछले साल 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी जो 22 फरवरी को समाप्त हुई थी। इस छापेमारी के दौरान उनके पास दो बरामद दस्तावेजों के आधार पर वीरेंद्र राम से एजेंसी ने दो दिनों तक पूछताछ की थी।

Share This Article