Dehradun : अंकिता के परिजनों पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले RSS नेता पर केस दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अंकिता के परिजनों पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले RSS नेता पर केस दर्ज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
VIPIN KARNWAL

VIPIN KARNWALअंकिता मर्डर केस में सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल अब बुरे फंसे हैं। उनके खिलाफ रायवाला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती है।

दरअसल अंकिता हत्याकांड के बाद विपिन कर्णवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अंकिता के परिजनों पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद लोगों में नाराजगी पनप गई।

यही नहीं राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कर्णवाल को फोन मिला दिया। अभद्र टिप्पणी के लिए उन्हें फटकार लगाई गई। इसके साथ ही आयोग के समक्ष उपस्थित होने या माफीनामा भेजने के निर्देश दिए थे। अगले ही दिन विपिन कर्णवाल ने माफी मांगी और लिखित में माफीनामा भी भेजा। हालांकि विपिन की हरकत कई लोगों को नागवार गुजरी है। लोगों में नाराजगी है।

Share This Article