बांग्लादेश की पूर्व पीएम हसीना शेख पर एक किराना दुकानदार की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि 19 जुलाई को ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में पुलिस ने फायरिंग की थी और गोलीबारी में मोहम्मदपुर के किराना दुकान मालिक अबू सईद की मौत हो गई थी। इस मामले में सिर्फ शेख हसीना को ही नहीं बल्कि उनकी पार्टी के अहम नेताओं को भी आरोपी बनाया गया है।
आवामी लीग के ये नेता बने आरोपी
हसीना की पार्टी आवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल, डिटेक्टिव ब्रांच के पूर्व चीफ हारूनोर रशीद, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल मामून, डीएमपी पुलिस के पूर्व कमीश्नर हबीबुर रहमान और पूर्व डीएमपी संयुक्त आयुक्त बिप्लब कुमार सरकार को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने की जुलूस पर गोलीबारी
बता दें कि 19 जुलाई को ढाका के बोसिला इलाके में आरक्षण के खिलाफ आंदोलन चल रहा था। आंदोलन समर्थक इस दौरान एक जुलूस निकाल रहे थे। पुलिस ने जुलूस पर गोलीबारी कर दी। इसमें अबू सईद की मौत हो गई। इस मामले में शेख हसीना के अलावा सभी जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है।