Entertainment : फिर हुआ Elvish Yadav पर केस दर्ज, इस यूट्यूबर को दी जान से मारने की धमकी, मारपीट का वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फिर हुआ Elvish Yadav पर केस दर्ज, इस यूट्यूबर को दी जान से मारने की धमकी, मारपीट का वीडियो वायरल

Renu Upreti
3 Min Read
Elvish Yadav
Elvish Yadav

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर Elvish Yadav के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। ये केस उनके सोशल मीडिया वायरल वीडियो को देखने के बाद लिया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कुछ लोगों के साथ मिलकर एक लड़के पीटते नजर आ रहे हैं। जिस लड़के को एल्विश पीट रहा है वो और कोई नहीं बल्कि यूट्यूबर सागर ठाकुर है जो यूट्यूब में मैक्सटर्न के नाम से फेमस हैं।

Elvish Yadav पर लगा ये आरोप

Elvish Yadav के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,149, 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल, यूट्यूबर मैक्सटर्न ( सागर ठाकुर) ने एल्विश यादव पर ये आरोप लगाया है कि उन्होनें उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उनका ये भी कहना है कि वो अकेले थे और एल्विश बहुत सारे लोगों के साथ आए थे।

क्या है मामला?

दरअसल, हाल ही में सागर ने एल्विश के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। उसके बाद उनके पोस्ट पर जवाब देते हुए एल्विश ने कहा था कि, भाई तू दिल्ली ही रहता है, सोचा याद दिला दूं। बाद में सागर ने व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। जिसके अनुसार एल्विश यादव ने उन्हें गुरुग्राम बुलाया था।

मारपीट का वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी के साथ फैल गया। उसके बाद एल्विश का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और अब उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है।

यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है सागर ठाकुर

बता दें कि सागर ठाकुर, जिन्होनें एल्विश के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, वो यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है। उनके 1 करोड़ 66 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वो मैक्सटर्न के नाम से फेमस हैं। ये कोई पहला मामला नहीं है, जब मारपीट करने को लेकर एल्विश चर्चा में आए हों। बल्कि फरवरी के महीने भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो रेस्टोरेंट में खाना खा रहे एक लड़के को थप्पड़ जड़ते दिखे थे. वो वीडियो जयपुर का बताया गया था।

Share This Article