National : कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज, लगी ये धाराएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज, लगी ये धाराएं

Renu Upreti
2 Min Read
Case registered against CISF constable who slapped Kangana Ranaut
Case registered against CISF constable who slapped Kangana Ranaut

कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद अब इस मामले पर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

कुलविंदर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी के साथ सीआईएसएफ की कॉन्स्टेबल कुलविंदर को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि इस मामले मे कुलविंदर कौर ने कहा था कि उसने ऐसा इसलिए क्योंकि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी की थी, जिस कारण उन्होनें ऐसा किया।

पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है

किसान नेता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि चंडीगढ़ का मामला हाईलाइट चल रहा है। एयरपोर्ट पर जो मामला हुआ, सांसद कंगना रनौत के साथ। वह एक बहस थी। लड़की जिसने थप्पड़ मारा कहा जा रहा है, उसने थप्पड़ नहीं मारा है। केवल बहस हुई है। जो किसान आंदोलन चल रहा था, उसे लेकर कंगना ने कहा था कि महिलाएं जो इस आंदोलन में आती हैं वह 100-100 रुपये लेकर आती हैं। इस बयान से महिला गार्ड आहत थी। पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है।

Share This Article