Highlight : बेरोजगार संघ के CM आवास कूच मामले में मुकदमा दर्ज, 25 नामजद सहित 50 व्यक्तियों पर केस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेरोजगार संघ के CM आवास कूच मामले में मुकदमा दर्ज, 25 नामजद सहित 50 व्यक्तियों पर केस

Yogita Bisht
2 Min Read
बेरोजगार संघ रैली दून

उत्तराखंड स्थापना दिवस के दिन बेरोजगार संघ ने सीएम आवास कूच किया था। इस दौरान काफी संख्या में युवा रैली में शामिल हुए थे। अब इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 25 नामजद सहित 50 से 60 व्यक्तियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

बेरोजगार संघ के CM आवास कूच मामले में मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास कूच किया था। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें रास्ते में हाथीबड़कला बैरियर पर ही रोक लिया गया था। अब इस मामले में पुलिस ने 25 नामजद सहित 50-60 व्यक्तियों के खिलाफ बलवे आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि बेरोजगार संघ द्वारा शासन-प्रशासन से सीएम आवास कूच के लिए पहले से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

बेरोजगार संघ के कारण लोगों को हुई भारी दिक्कतें

पुलिस का कहना है कि बेरोजगार संघ के कार्यकर्ता राम कण्डवाल के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उपद्रव किया। इसके साथ ही सरकारी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचाने के काम के साथ सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न की गई है। उनके कारण सड़कों पर जाम लग गया और लोगों के साथ ही एम्बुलेंस वाहनों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

25 नामजद सहित 50 व्यक्तियों पर केस

पुलिस ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, कार्यकताओं राम कंडवाल, अखिल तोमर, पीयूष जोशी, कुसुम लता बौड़ाई, सचिन पुरोहित, संजय सिंह, अरविन्द पंवार, दिव्य चौहान, डिम्पल नेगी, विरेन्द्र चिरवान, रेनू, प्रियांशी, बिट्टू वर्मा, विशाल चौहान, सुरेश सिंह, नितिन दत्त, नीरज तिवारी, पूनम कैन्तुरा,अभिषेक सिंह, दीपक, भूपेन्द्र कोरंगा, जयपाल चौहान, विनोद चौहान, मोहित सहित अज्ञात करीब 50 से 60 अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ थाना डालनवाला पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 190, 126, 121, 132 और उत्तराखण्ड लोक सम्पति निवारण अधिनियम की धारा 2 और 3 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।