Big News : देहरादून के नामी स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हलाल का मीट परोसने का टेंडर किया था जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून के नामी स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हलाल का मीट परोसने का टेंडर किया था जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून : बड़ी खबर देहरादून से है जहां शहर के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूलों में से एक वेल्हम बॉयज स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जी हां जानकारी मिली है कि स्कूल के प्रबंधक, प्रिंसिपल और उप प्रिंसिपल के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि ये स्कूल बीते कई दिनों से सुर्खियों में था। स्कूल के खिलाफ कई हिंदू संगठन मोर्चा खोले हुए थे। आरोप है कि स्कूल में बच्चों के खाने के लिए हलाल मीट परोसने का टेंडर जारी हुआ है. इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है क्योंकि स्कूल में सभी धर्मों के छात्र पढ़ते हैं. और तो और बाकायदा इसके लिए टेंडर भी आमंत्रित किया गया था जिससे हिंदू संगठनों पर रोष है। वहीं आज बजरंग दल की तहरीर पर डालनवाला थाने में स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल और उप प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल वेल्हम बॉयज स्कूल की कैंटीन में हलाल मीट परोसने का टेंडर जारी होने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की

Share This Article