Entertainment : कपिल शर्मा शो के मेकर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एपिसोड को लेकर आक्रोश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कपिल शर्मा शो के मेकर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एपिसोड को लेकर आक्रोश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
KAPIL SHARMA SHOW

KAPIL SHARMA SHOW

कपिल शर्मा औऱ उनका शो एक बार फिर से कॉन्ट्रोवर्सी में आ गया है। कपिल शर्मा शो के मेकर्स के खिलाफ मध्य प्रदेश के शिवपुरी कोर्ट में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। दरअसल शो के एक एपिसोड में कोर्टरूम सीन में ऐक्टर्स को ड्रिंक करते दिखाया गया था। मेकर्स पर कोर्ट के अपमान का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने कपिल शर्मा के शो को बेहूदा बताया है। साथ ही कहा है कि महिलाओं पर भी भद्दे कॉमेंट्स किए जाते हैं।

सोनी टीवी पर आने वाले द कपिल शर्मा शो के मेकर्स के खिलाफ एमपी में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। शिवपुरी के एक वकील ने CJM कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है। केस की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी। वकील का कहना है कि सोनी टीवी पर आने वाला द कपिल शर्मा शो बेहूदा है। वे लोग महिलाओं पर भी अशिष्ट कॉमेंट्स करते हैं। एक एपिसोड में स्टेज पर कोर्ट का सेटअप लगाया गया था। इसमें कलाकार सबके सामने शराब पीते दिखाई दिए थे। यह कोर्ट की अवमानना है। ये अभद्रता बंद होनी चाहिए।

वकील ने जिस एपिसोड की शिकायत की है वह जनवरी 2020 में दिखाया गया था। इसका रिपीट टेलीकास्ट 24 अप्रैल 2021 को हुआ था। वकील का कहना है कि इस एपिसोड में एक किरदार कोर्टरूम के सेट पर शराब के नशे में था। उनका कहना है कि इससे कोर्ट की तौहीन हुई है।

Share This Article